भुवनेश्वर. विज्ञान और गणित सीखने में छात्रों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी तालचेर कनिहा की तरफ किया गया. इस कार्यक्रम में ओडिशा के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया. बताया जाता है कि विज्ञान और गणित शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशालाएं का आयोजन राष्ट्रीय अविस्कार अभियान के तहत किया गया. यह जानकारी एनटीपीसी तालचेर कनिहा की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई. बताया जाता है कि कंपनी सीएसआर के तहत इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है. इस कार्यशाला में 20 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.
इस पहल के तहत कनिहा के 10 चिह्नित सरकारी स्कूलों, कंसमुंडा उच्च प्राथमिक विद्यालय, पाबित्रमोहन हाई स्कूल, तोलकबेड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय, बीजिगोल उच्च प्राथमिक विद्यालय, दंडासिंघा उच्च प्राथमिक विद्यालय, गडसिला उच्च प्राथमिक विद्यालय, जारडा एनयूपीएस, दुमदुमा एनयूपीएस, बालंगी यूपीएस और हरिहरपुर यूजीएचएस (अपग्रेडेड हाई स्कूल) को सोलर टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित ऑडियो-विजुअल सिस्टम के साथ स्मार्ट लर्निंग क्लासेस से लैस करने की तैयारी है. कार्यशाला का उद्घाटन पीएमजीवी श्रीनिवास, एजीएम (आरएलआई) ने किया तथा जाकिर खान (एचआर) ने परंपरागत चाक एंड टाक पद्धति के विपरीत लर्निंग बाई डूविंग के लाभ पर प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य ई-लर्निंग किट प्रदान करके मजबूत करना है, ताकि वीडियो एनिमेशन और वीडियो के साथ शिक्षा को अधिक आकर्षक बनाया जा सके. यहां प्रशिक्षण आईआईटी कानपुर की एक टीम ने दिया. इनके साथ-साथ प्रोफेसर जीसी नंदा, डीन, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज, रावेंशा यूनिवर्सिटी, कटक, अनुराग पांडेय, पूर्व छात्र, आईआईटी कानपुर और यूएनआईएसईडी के प्रतिनिधियों ने भी कई सत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया.