-
स्वास्थ्य विभाग संभावित प्रकोप को लेकर अलर्ट पर – स्वास्थ्य मंत्री
-
कहा- लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं
-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक खुद हालात पर रख रहे हैं नजर
झारसुगुड़ा. ओडिशा सरकार मंकीपॉक्स से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हांलाकि इस मामले अभी नहीं पाये गये हैं, बावजूद इसके सरकार स्थिति पर नजर रख रही है. यह जानकारी आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नवकिशोर दास ने दी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग मंकीपॉक्स के संभावित प्रकोप के लिए अलर्ट पर है. इसलिए लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मंत्री ने कहा कि महामारी फैलने की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग मंकीपॉक्स से निपटने में सक्षम है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और मैं खुद स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स आये या फिर कोरोना महामारी किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है, लेकिन आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.