बालेश्वर. बहुचर्चित चांदीपुर रोड में हुए एक मर्डर केस की गुत्थी को बालेश्वर पुलिस ने सुलझा लिया है. इस महीने की 4 तारीख को चांदीपुर थाना अंचल में सुन्हट अंचल के सत्यब्रत दास नामक एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद से ही शहर में बढ़ रहे वारदातों पर नक़ल कसने के लिए पुलिस पर काफी दबाव था. बालेश्वर के विभिन्न थाना अधिकारियों को लेकर इस वारदात के अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने इस हत्या के सिलसिले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह जानकारी आज पूर्वांचल आईजी हिमांशु लाल ने एक पत्रकार सम्मेलन में दी. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल अंचल के गोपी जी उर्फ अन्ना (42), बालेश्वर अंचल के शिव प्रसाद जेना उर्फ शिबू (32), प्रशांत कुमार उर्फ पुआ (39), शुभाशीष दास उर्फ बाबूना (24), नव राय (30), भवानी शंकर साहू उर्फ़ डॉन (28) एवं भद्रक अंचल का प्रेमानंद मलिक उर्फ आरु के रुप में हुई है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, चार मोटरसाइकिल, वारदात में व्यवहार किए गए चाकू को जब्त किया है. इन सभी आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूला है. इसके साथ ही हत्या के पीछे मृत सत्यव्रत से उनकी पुरानी दुश्मनी एवं पैसे के लेनदेन को वजह बताया गया है.