बारिपदा. मयूरभंज जिले के सिमिलिपाल उत्तर वन्यजीव संभाग के चहला रेंज में बाघ गणना के दौरान कल भालू के हमले में वन विभाग के दो कर्मी घायल हो गये. हालांकि अन्य सदस्यों ने दोनों को बचा लिया और प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. उन्हें कथित तौर पर 10,000 रुपये का मुआवजा प्रदान किया गया है. गौरतलब है कि बाघों की गणना चार साल में एक बार की जाती है. 2018 की जनगणना के अनुसार, ओडिशा में दो बाघ परियोजनाओं सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व और सतकोसिया टाइगर रिजर्व में 28 बाघ हैं.
Check Also
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को …