भुवनेश्वर. ओडिशा अग्निशमन सेवा के महानिदेशक संतोष उपाध्याय ने आज राजधानी भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) के लाउंज में अग्नि सुरक्षा और सुरक्षा के उपायों की समीक्षा की. उन्होंने इस दौरान एक समीक्षा बैठक भी की, जिसमें बीपीआईए के निदेशक प्रभात रंजन बेउरिया, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट और भुवनेश्वर के फायर ऑफिसर रमेश चंद्र मांझी ने भाग लिया. इस दौरान मौजूदा हाइड्रेंट और स्प्रिंकलर का परीक्षण किया गया. बताया गया है कि अग्निशामकों को 2021 में रिफिल किया गया था और वे 2026 तक वैध हैं. हवाईअड्डा प्राधिकरण ने अग्निशमन सेवा के महानिदेशक के सुझावों पर सहमति व्यक्त की. उपाध्याय ने हवाई अड्डे के आपातकालीन निकास और निकासी योजना की भी जांच की. लैंडिंग और टेक-ऑफ के दौरान एयरपोर्ट के फायर कंट्रोल रूम में दमकल (धुंध, पानी, झाग) की ताकत का परीक्षण किया गया. आपातकालीन उपचार के लिए देखभाल इकाई और संकट मोबाइल नियंत्रण की जांच की गई. हवाई अड्डे के अग्निशमन अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे सुदृढीकरण और अन्य मुद्दों के मामले में 112 डायल करें.
साथ ही प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को हवाईअड्डे की परिधि के बाहर स्थानीय अग्निशमन केन्द्र के कर्मचारियों के साथ संयुक्त अभ्यास करने का निर्णय लिया गया. अग्निशमन सेवा के महानिदेशक ने बीपीआईए अधिकारियों को पूरे नये हवाई अड्डे, हैंगर आदि के लिए बीडीए अनुमोदन के साथ अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …