भुवनेश्वर. खुर्दा जिले के बेगुनिया चाकपड़ा चौक के पास सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गयी. बताया जाता है कि तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान मधुसूदन दास और उनके बेटे क्षिरोद के रूप में बतायी गयी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मधुसूदन अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल से बोलगढ़ से खुर्दा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बेगुनिया चाकपड़ा चौक के पास कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.
Check Also
निवेशकों से ओडिशा में निवेश करने का आह्वान
भुवनेश्वर। ओडिशा के उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने कहा कि हमने निवेश प्रक्रिया को …