भुवनेश्वर. भुवनेश्वर-पुरी स्टेट हाईवे पर कल रात कुछ बदमाशों ने एक दंपति से उनके गहने और नकदी लूट लिया. जानकारी के मुताबिक, भुवनेश्वर के सामंतरापुर इलाके के निवासी प्रताप कुमार स्वाईं और उनकी पत्नी मिताली मधुस्मिता भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन कर पुरी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनका पीछा कर रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिपिलि-मंगलपुर बाइपास रोड के पास उन्हें रोक लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद उन्होंने उन्हें सोने की चेन, मोबाइल फोन, वैनिटी बैग और 5,000 रुपये नकद सहित कीमती सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गये. इस घटना की सूचना मिलते ही पिपिलि थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दंपति को इलाज के लिए कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि पिपिलि और साक्षीगोपाल के बीच के इलाके में कुछ आदतन लुटेरे सक्रिय हो गये हैं. इस घटना से लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर हो रहे हैं. इस रास्ते पर अक्सर रात के समय में भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. पर्टयन और धार्मिक नगरी होने के कारण न सिर्फ ओडिशा के लोग, अपितु देश-विदेश से श्रद्धालु और पर्यटकों का भी आना-जाना लगा रहता है. ऐसी स्थिति में हथियार के बल लूट घटना ने सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान लगा दिया है.
Check Also
केन्दुझर में पोल्ट्री से लदा वाहन पलटा
स्थानीय लोग मुर्गे ले जाने के लिए दौड़े भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के चिलदा के पास …