कटक. सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की कटक शाखा के स्थापना के दो साल पूरे हो गये हैं. सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष गजेंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर कटक जिला शाखा की स्थापना पांच जून 2020 को पर्यावरण दिवस पर हुआ हुआ था. बताया गया है कि इन 2 वर्षों में ओडिशा कटक जिला शाखा ने आज तक 85 प्रोजेक्ट किया है. पर्यावरण दिवस और शाखा के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ओडिशा प्रदेश महिला अध्यक्ष संतोषी चौधरी और ओडिशा प्रदेश उपाध्यक्ष मीरा अग्रवाल, कटक शाखा की अध्यक्ष आरती अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष ललिता वर्मा, जिला सचिव सुनीता सिंधी और शाखा की सभी सदस्यों एक गरीब कन्या की शादी की ली गई जिम्मेदारी को पूरा किया. दुल्हन को सोने की कान की बाली, हीरा का नाक का कांटा, सोने की अंगूठी, 15 साड़ी, 11 बेडशीट, दुल्हन के लिए घाघरा सेट, चांदी की पाजेब, पोली, सिंगार के सामान, 7 ड्रेस, स्टील का टिफिन, शादी में जरुरत का पूरा सामान संस्था की तरफ से दिया गया. साथ ही लड़की के हाथ में नकद राशि देकर बधाई और शुभकामनाएं दी गयी. इन सामानों में मुख्य योगदान ओडिशा उपाध्यक्ष मीरा अग्रवाल का है. ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने मीरा अग्रवाल के साथ-साथ जिला अध्यक्षा सहित सभी बहनों को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया और अच्छे कार्यों के लिए उनका सहयोग मांगा.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …