-
निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों को नक्सली के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया
-
मालकानगिरि में पाइपलाइन परियोजना के निर्माण का विरोध किया
-
चित्रकोंडा में कई जगहों पर माओवादियों के पोस्टर और बैनर मिले
मालकानगिरि. जिले में सुरक्षाबलों को लगातार मिलती सफलता से बौखलाए माओवादियों ने पुलिस पर निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों पर नक्सली होने का आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और ऐसा करने से परहेज नहीं करने पर पुलिस को प्रजा कोर्ट में मौत की सजा देने की चेतावनी दी है. उन्होंने यह चेतावनी अपने चिपकाये गये पोस्टर और बैनरों में दी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस गांजे की खेती को नष्ट करने और गांजा तस्करी पर कार्रवाई के नाम पर आदिवासियों को प्रताड़ित कर रही है. माओवादियों ने इसका भी विरोध किया है.
इसके साथ ही माओवादियों ने जिले में पाइपलाइन परियोजना के निर्माण का विरोध किया है और इसे लेकर मालकानगिरि में कई जगहों पर पोस्टर और बैनर चिपकाया है. जिले के चित्रकोंडा इलाके में कई पोस्टर और बैनर एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर मिले हैं. सड़क किनारे चाहरदीवारी और अन्य जगहों पर लगे पोस्टरों और बैनरों में माओवादियों ने मित्तल समूह की पाइपलाइन परियोजना के निर्माण का विरोध किया है. पता चला है कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) गुट की दंडकारण्य संभागीय समिति ने पोस्टर चिपका दिया है.