कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति (मामस) कटक शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस ब्लड बैंक मंगलाबाग में किया गया. रक्तदाताओं में पीरू बेहरा, भाग्यश्री पाणिग्राही, दीपक कुमार, विश्वजीत तिवारी, हार्दिक जैन, हिमांशु चौधरी, अनमोल धानुका, सिधेश गोयनका, संदीप गोयनका आदि रक्तदाताओं को समिति की ओर से सम्मानित किया गया. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड बैंक के डॉक्टर्स और स्टॉफ को गुडलक पौधा देकर सम्मानित किया गया. प्रांतीय सचिव प्रतिभा सिंघी, शाखा सचिव गायत्री शर्मा, निवर्तमान अध्यक्षा रमा बजाज, कोषाध्यक्षा अनिता, बाल विकास प्रकल्प प्रमुख संगीता केजरीवाल, पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख रेखा धानुका, मीरा सांगानेरिया, कविता संतुका, मधु, नेत्र, अंग, देह एवं रक्तदान प्रकल्प प्रमुख वर्षा मरोटी का विशेष योगदान रहा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
