ब्रह्मपुर. गजपति जिले में गोचर जमीन के विवाद को लेकर दो गांवों के लोगों के बीच हुए झड़प में 22 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. इनमें से पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, मोहना थाना क्षेत्र के बहाड़ापड़ा और बीजीपुर गांव के ग्रामीणों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई सामूहिक झड़प हुई थी. घायलों में 12 लोग बीजीपुर गांव के हैं, जबकि 10 बहाड़ापड़ा के हैं. उनमें से पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों की पहचान बीजीपुर गांव की जिबीना बीर, अंतारी लीमा और बहाड़ापड़ा गांव की श्रीमती गौड़ा, तारिणी दलई और कंधुनी महाकुड के रूप में हुई है.
बताया गया है कि चंद्रगिरि मौजा के तहत बहाड़ापड़ा गांव में बीजीपुर और बहाड़ापड़ा के ग्रामीणों में गोचर भूमि के एक टुकड़े को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. दोनों गांवों के ग्रामीणों ने थाने का दरवाजा खटखटाया था और इसकी शिकायत जिला प्रशासन से भी की थी. इसी बीच रविवार देर दोपहर जब बहाड़ापड़ा के ग्रामीण अपने गांव में उक्त चरागाह की सफाई कर रहे थे, तो बीजीपुर के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था. इसके बाद झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्षों के ग्रामीणों ने एक-दूसरे पर हमला करने के लिए कुल्हाड़ियों, और डंडों का इस्तेमाल किया. इस घटना की मोहना पुलिस जांच कर रही है.
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …