भुवनेश्वर. ढेंकानाल और मयूरभंज जिले में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी है. हाथियों के हमले के कारण इलाके में दहशत है. जानकारी के अनुसार, ढेंकानाल जिले के हिंडोल वन संभाग के बम्फा खंड के भिंगीरी गांव में हाथी के हमले में आज एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, 70 वर्षीय निरूपा सामल सोमवार को अपने घर के पिछवाड़े में घूमने गये थे. इस दौरान रास्ता भटकर एक हाथी सामने आ गया और हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. हिंडोल के वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इधर, मयूरभंज जिले के बारिपदा क्षेत्र के पलाबनी में रविवार देर रात हाथी के हमले में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहार के मूल निवासी धीरज सिंह (32) के रूप में हुई है. बताया गया है कि जब एक देशी शराब की दुकान में सो रहा था, तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर वन अधिकारी व सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …