बारिपदा. मयूरभंज जिले के बैसिंगा-रूपसा मार्ग पर सोमवार को एक स्कूटर से 1.4 लाख रुपये की चोरी की घटना सामने आयी है. बताया गया है कि बैसिंगा के रवि नारायण पंडा ने एक बैंक से 3 लाख रुपये निकाला था और पैसे अपने स्कूटर में रख दिया. वह बैसिंगा-रूपसा रोड पर रुके और विश्वकर्मा ट्रेडर्स के मालिक को भुगतान करने के लिए 1.5 लाख रुपये निकाले. बाकी डेढ़ लाख रुपये स्कूटर में होने के कारण बैंक से उसका पीछा कर रहे कुछ बदमाशों ने स्कूटर की डिग्गी खोलकर रुपये चुरा लिया. हड़बड़ी में वे 10 हजार रुपये छोड़ दिया. पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उधर, बैसिंगा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …