-
आरडीसी से मांगी नौकरी
संबलपुर। तिरंगे की शान में चार चांद लगानेवाली 20 से ज्यादा महिला फुटबॉलर आज भी बेकारी में दिन गुजार रही है। देश एंव प्रदेश की शान हेतु अपने बेहतर खेल का परिचय देकर उन्होंने अनेकों मेडल एवं कप जीता। विडंबना का विषय यह है कि सरकार उनके लिए एक नौकरी तक तलाश नहीं पायी। आज मजबूरन उन्हें मेहनत-मजदूरी कर अपने तथा अपने परिवार को गुजारा चलाना पड़ रहा है। सरकारी प्रोत्साहन के अभाव में उनकी आर्थिक हालत दयनीय हो गई। ऐसी 21 महिला फुटबॉलरों ने उत्तरांचल राजस्व आयुक्त निरंजन साहू से मुलाकात किया और नौकरी की मांग किया है। उन खिलाडिय़ों में दीप्ती किसान, द्रोपदी मुंडा, मीना आइंद, सुभाषिनी बाग, संतोषिनी ओराम, कर्मी मुंडा, प्रेमा मुंडा, रीना ओराम, मिनती तिर्की, पार्वती मुंडा एवं मधुमिता मेहेर शामिल है। बताया जाता है कि आरडीसी निरंजन साहू ने उनकी तकलीफों को ध्यान से सुना और इस दिशा में अपेक्षित पदक्षेप उठाने का आश्वासन दिया है। आरडीसी से मुलाकात के दौरान उन महिला फुटबॉलरों के साथ सामाजिक संगठन प्रोग्रेसिव संबलपुर के संयोजक संजीत महांति एवं मिलन होता समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। अब देखना है आरडीसी किस तरह उन महिला फुटबॉलरों को स्वावलंबी बनाते हैं।