भुवनेश्वर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय रिजर्व पुलिस कॉलोनी में मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. 300 से अधिक बच्चों ने पौधरोपण किया. इस अवसर पर एडिशनल डीसीपी अशोक पाणिग्राही, आरआई विजय रत्नम, ग्रीन प्रोजेक्ट हेड निरंजन, हवलदार, जम्बू प्रधान एवं आर्किटेक्ट गौतम अग्रवाल आदि उपस्थित रहकर पूरा सहयोग दिया तथा मामस भुवनेश्वर शाखा का उत्साह बढ़ाया. पूरी व्यवस्था गौतम अग्रवाल द्वारा की गई. इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष स्नेहा अग्रवाल ने किया. इस अवसर पर समिति की कृष्णा अग्रवाल, सुधा खण्डेलवाल, मंजू भूत, शशिकला अग्रवाल आदि उपस्थित थीं. गौरतलब है कि समिति की ओर से प्रत्येक माह में 15-20 सेवा कार्यक्रम अध्यक्ष नीलम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व आयोजित हो रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
