भुवनेश्वर. भुवनेश्वर मारवाड़ भवन में परशुराम मित्रमण्डल, भुवनेश्वर के निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में तथा मुख्य परामर्शदाता जगदीश मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति में एजीएम आयोजित हुई. स्वागत संबोधन के उपरांत शिवकुमार शर्मा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी दी और अपने सभी सहयोगियों के पूर्ण सहयोग के प्रति आभार जताया. कोषाध्यक्ष मुरारी खण्डल ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया. बैठक में उपस्थित सभी ने अपना-अपना स्वपरिचय दिया. उसके उपरांत नये अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई, जिसमें दो प्रस्तावकों तथा समर्थकों से सर्वसम्मति से आनन्द पुरोहित अगले दो साल के लिए परशुराम मित्रमण्डल, भुवनेश्वर के नये अध्यक्ष चुन लिये गये. गौरतलब है कि आनन्द पुरोहित भुवनेश्वर जनपद के जानेमाने समाजसेवी, सबके दुख-सुख के साथी तथा पूरी तरह से सेवाभाव से समर्पित यथार्थ आध्यात्मिक पुरुष हैं, जिनका सहयोग अतुलनीय है. परशुराम मित्रमण्डल, भुवनेश्वर के नये अध्यक्ष चुने जाने पर मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के सभी घटक समुदायों के लोग अति प्रसन्न हैं. निवर्तमान अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने नये अध्यक्ष के रुप में आनन्द पुरोहित का स्वागत फूलमालाओं के साथ किया. आनन्द पुरोहित ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में परशुराम मित्रमण्डल, भुवनेश्वर के शिक्षा, स्वास्थ्य, जनसेवा तथा लोकसेवा जैसे अनेक सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया. निवर्तमन सचिव किशन खण्डेलवाल ने आभार व्यक्त किया.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …