-
कुछ नयी परियोजना की रूपरेखा हुई तैयार
-
पूर्व संकल्पित कार्यों के लिए व्यय को मंजूरी
-
पिछली प्राधिकरण बैठकों के अनुसार निर्धारित कार्यों की प्रगति और लक्ष्यों की हुई समीक्षा
ब्रह्मपुर विकास प्राधिकरण की 44वीं प्राधिकरण की बैठक आज यहां परिसर स्थित सम्मेलन हॉल में हुई. प्राधिकरण ने पिछले संकल्पित कार्यों के अनुसार निर्धारित व्यय को मंजूरी दी तथा पिछली प्राधिकरण बैठकों के अनुसार निर्धारित कार्यों की प्रगति और लक्ष्यों की समीक्षा की गयी. साथ कुछ नयी परियोजना की रूपरेखा भी तैयार की गयी. पिछले प्राधिकरण के निर्णयों के अनुसार किये गये कार्यों को देखा गया. इस बताया गया है कि अंबापुअ में रॉक गार्डन परियोजना पूरी होने के करीब है तथा इसमें और तीन सुविधाओं को जोड़ने की योजना है. रामलिंगन पार्क में 3-डी लीजर शो और म्यूजिकल फाउंटेन चार महीने के रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ है. स्मार्ट रोड (कॉर्पोरेशन रोड) पूरा होने के करीब है. ब्रह्मपुर से गोपालपुर के बी 7.3 किमी में स्ट्रीट लाइटिंग का काम अगले 2 महीनों में पूरा हो जायेगा. तंपरा लेक फ्रंट का काम पूरा हो गया है. गोपाल में बुडेन बोर्ड वॉक का काम पूरा हो चुका है. इसके साथ ही अंबापुअ में बैडमिंटन कोर्ट का काम भी पूरा हो गया है तथा सालिया बंध में दो महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. खुली जगहों में सोलर लाइट, खलीकोट कॉलेज ग्राउंड और एमकेसीजी ग्राउंड का समग्र पार्क विकास व खुले स्थानों पर पार्क को लेकर भी समीक्षा की गयी.
इसके साथ ही प्राधिकरण ने कई नई परियोजनाओं की रूपरेखा भी तैयार की. इसके तहत पुराने बस स्टैंड पर मल्टी लेवल कार पार्किंग, एम्पीरियो मॉल, गोकर्णेश्वर मंदिर के पास, मार्केट कॉम्प्लेक्स पंड्रिगड़िया, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिटी हाई स्कूल ग्राउंड में, किफायती आवास, रॉक गार्डन में मिरर भूलभुलैया, कॉसमॉस (मल्टी यूनिट थ्रिल कोव) रॉक गार्डन में, खुले स्थानों में पार्क व खुले जिम तथा लांजीपल्ली पार्क में सोलर लाइट और लांजीपल्ली- नुआबंध में जेट्टी की योजना बनायी गयी है. आज की बैठक में ब्रह्मपुर के सांसद चंद्रशेखर साहू, विधायक विक्रम कुमार पंडा, वीपी डा सिधेश्वर बलिराम बंडारो, मेयर संघमित्रा दलेई, बीडीए सचिव संबित राउत, गोपालपुर और छत्रपुर एनएससी के चेयरमैन व अन्य उपस्थित थे.