-
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर चिंता जताई
केंद्रापड़ा. केंद्रापड़ा जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में कल बिजली गुल होने के कारण टॉर्च की रोशनी में एक मरीज की सर्जरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस तरह मरीज की सर्जरी ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा दिया है. बताया जा रहा है कि केंद्रापड़ा जिले के राजनगर इलाके में शुक्रवार शाम करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही. राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) समेत पूरे इलाके में अंधेरा छा गया. हालांकि स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर है, लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण वह चालू नहीं हो पाया. इसके चलते डॉक्टरों को टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ा. मरीज की पहचान भाटापड़ा गांव के कृपासिंधु साहू रुप में बतायी गयी है. इस घटना का खुलासा इलाज के दौरान बनाये गये एक वीडियो के वायरल होने से हुआ है. बताया गया है कि साहू के सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी थी टॉर्च की रोशनी में सर्जरी की जा रही थी. इस मामले को लेकर केंद्रापड़ा के एडीएम सच्चिदानंद साहू ने कहा कि मामले की जांच कराई जायेगी और अगर किसी की गलती होगी तो उचित कार्रवाई की जायेगी.