-
प्रोफेसर अच्युत सामंत,संस्थापकःकीट-कीस तथा कंधमाल लोकसभा सांसद ने जताई प्रसन्नता
भुवनेश्वर. टाईम्स हायर एडुकेशन का एशिया बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंकिंगः2022 प्रकाशित हो चुका है. इसमें कीट, भुवनेश्वर सामान्य इंजीनियरिंग श्रेणी में 12वें स्थान पर आका गया है, जबकि ओवरआल कैटेगरी में 23वें स्थान पर है. इसके लिए प्रोफेसर अच्युत सामंत,संस्थापकःकीट-कीस तथा कंधमाल लोकसभा सांसद ने प्रसन्नता जताई है. गौरतलब है कि एशिया उपमहाद्वीप में ओवरआल श्रेणी में कीट को कुल 32 प्लस स्कोर मिला है, जिसके आधार पर कीट अब एशिया के बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 201-250 रैंक के भीतर स्थान मिला है. डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर अबतक अपने नाम अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित कर चुका है. ओडिशा में कीट बेस्ट आंका गया है. कीट को मिली इस रैंकिंग के लिए प्रोफेसर अच्युत सामंत ने टाईम्स हायर एडुकेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कीट प्रबंधन,समस्त संकाय सदस्यों,मेधावी छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है.