भुवनेश्वर. पश्चिमी ओडिशा के अधिकांश स्थानों पर भीषण गर्मी का प्रकोप जारी होने के बीच राज्य के 12 स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया गया. पश्चिमी ओडिशा के छह शहरों में गर्मी असहनीय थी, क्योंकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था. टिटिलागढ़ 45 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, वहीं बलांगीर में 44.9, बौध में 44.5, संबलपुर में 44.4, सोनपुर में 44.3 और झारसुगुडा में 44.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. हालांकि तटीय जिलों में अधिकतम तापमान तुलनात्मक रूप से कम था, लेकिन उच्च आर्द्रता ने जनजीवन को दयनीय बना दिया. भुवनेश्वर और कटक में अधिकतम तापमान क्रमश: 36.8 और 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …