भुवनेश्वर. बीजद के तीन उम्मीदवार सुलता देव, मानस मंगराज और सस्मित पात्र शुक्रवार को निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन लिये गये. कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं उतारा. इनके पास विधानसभा में संख्याबल नहीं है. पात्र लगातार दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गये हैं, जबकि देव और मंगराज पहली बार राज्यसभा में जा रहे हैं. आज यहां रिटर्निंग ऑफिसर ने उम्मीदवारों को चुनाव प्रमाण पत्र प्रदान किया. इन तीनों नवनिर्वाचित सांसदों ने मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक को धन्यवाद दिया और कहा कि ओडिशा की चिंताओं को संसद में सही ढंग से रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के लिए वे सदन में आवाज बुलंद करेंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

