भुवनेश्वर. विजीलेंस ने योजना एवं अभिसरण विभाग की अवर सचिव पूर्ण चंद्र साहू को रिश्वत लेने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस के मुताबिक साहू को 10 कंप्यूटरों की आपूर्ति का बिल जारी करने के लिए एक कंप्यूटर फर्म के मालिक से 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है.
बताया गया है कि साहू से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई है और जब्त कर लिया गया है. इस संबंध में भुवनेश्वर विजिलेंस ने पीसी संशोधन अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है. साहू के खिलाफ जांच जारी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

