भुवनेश्वर. अब में ओडिशा में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दिया है. एक महिला समेत दो लोग स्वाइन फ्लू या एच1एन1 वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ निरंजन मिश्र ने दी. उन्होंने बताया कि उनमें से एक 38 वर्षीय पुरुष है और दूसरी 28 वर्षीय महिला है. डॉ मिश्र ने कहा कि दोनों को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है. जनस्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि संक्रमित की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के मामले आमतौर पर साल में दो बार देखे जाते हैं-एक मानसून से पहले और दूसरा सर्दी के मौसम में. सूत्रों ने कहा कि पहला स्वाइन फ्लू का मामला 2009 में ओडिशा में दर्ज किया गया था, जबकि 414 सकारात्मक मामले और 2017 में 54 मौतें हुई थीं. पिछले दो वर्षों के दौरान कोविद-19 अवधि के दौरान ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

