-
कहा-गांव की समस्याओं को स्वयं की समस्या मानें, समाधान हेतु निष्ठा के साथ कार्य करें
-
अपने इलाके की तेज गति से विकास कर अपना परिचय बनायें
-
नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने गांवों की समस्याओं को अपनी स्वयं की समस्या के रुप में मानें तथा उनके समाधान के लिए निष्ठा के साथ कार्य करें. नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक ने ये बातें कहीं.
नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे शासन व्य़वस्था व विकास योजनाओं में पंचायत के महत्व को आप सभी जानते हैं. पंचायत लोगों की सेवा के केन्द्र में है.
जैसे कोई भी आम आदमी किसी प्रकार की सरकारी सेवा से वंचित न हो, उसे किसी प्रकार की परेशानी न आये, इस पर सभी को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीब, महिला व कमजोर वर्ग के लोगों व उनके अधिकारों के प्रति आप को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने लोगों के सुख दुख में शामिल होने के लिए हिदायद दी. इस कार्यक्रम में पंचायतीराज, पेयजल मंत्री प्रताप जेना, खाद्य आपूर्ति मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं, कृषि व कृषक सशक्तिकरण मंत्री अरुण साहू, मिशन शक्ति मंत्री श्रीमती टुकुनी साहू ने भी संबोधित किया. वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये आयोजित इस कार्यक्रम में 1 लाख 5 हजार 352 पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया.