मालकानगिरि. मालकानगिरि जिले में आज माओवादियों को एक बड़ा झटका लगा है. स्वाभिमान अंचल के 50 माओवादी समर्थकों ने गुरुवार को डीजीपी सुनील बंसल की मौजूदगी में ओडिशा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. माओवादी प्रभावित मालकानगिरि जिले के स्वाभिमान आंचल को पहले कट-ऑफ क्षेत्र के रूप में जाना जाता था. अब विकास का असर यहां दिखने लगा है. बताया जाता है कि जंत्री पुलिस शिविर में दो महिलाओं सहित माओवादियों से सहानुभूति रखने वालों ने डीजीपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. डीजीपी ने कहा कि माओवादी समर्थकों और कुछ पुलिस हमले के मामलों में शामिल कुछ लोगों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया है. मैंने समाज की मुख्यधारा में सभी का स्वागत करते हुए उनसे कहा कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं हो सकता. उन्होंने हिंसा का समर्थन नहीं करने और ना ही शामिल होने का संकल्प भी लिया. डीजीपी ने माओवादी विचारधारा को स्वीकार करने वाले लोगों से आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी को आना चाहिए और विकास में हिस्सा बनना चाहिए. माओवादियों से सहानुभूति रखने वालों ने सरेंडर करने से पहले डीजीपी को संयुक्त रूप से लिखित पत्र सौंपा है. पत्र में उन्होंने डीजीपी से मालकानगिरि जिले के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ लंबित सभी मामलों को बंद करने का अनुरोध किया है. बाद में बंसल ने बीएसएफ के साथ जिलों में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियानों की समीक्षा की और मैथिली थाने के नये भवन का उद्घाटन किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
