Home / Odisha / नवीन पटनायक के सार्वजनिक सेवा के 25 साल पूरे

नवीन पटनायक के सार्वजनिक सेवा के 25 साल पूरे

  •  मुख्यमंत्री के रुप में लगातार पांच जीत का बना चुके हैं रिकॉर्ड

भुवनेश्वर. बीजू जनता दल (बीजद) के मुखिया, वयोवृद्ध राजनेता और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सार्वजनिक सेवा के 25 साल पूरे कर लिये हैं. एक जून को 1997 में वे पहली बार अस्का निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. इसके साथ ही उनका राजनीतिक सफर शुरू हो गया था. इस अवसर पर उन्होंने ट्विट कर राज्य की जनता को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और लिखा है कि यह सार्वजनिक जीवन में एक यादगार यात्रा रही है. 25 साल पहले एक जून को ही मैं अपने राज्य से एक सांसद के रूप में चुना गया था. मेरे 4.5 करोड़ परिवार को उनके स्थायी प्यार और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास एक लेखक होने से लेकर भारत में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने तक का एक उल्लेखनीय अनुभव है. 1997 के बाद 2000 में वह पहली बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने 2004, 2009, 2014 और 201 9 में लगातार विधानसभा चुनावों में ओडिशा के लोगों का विश्वास और दिल जीतकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने हुए हैं. इस तरह एक मुख्यमंत्री के रुप में लगातार पांच जीत का रिकॉर्ड बनाया है. उनके इन शानदार सफर के लिए उनकी पार्टी के नेताओं की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है. बीजद सांसद सस्मित पात्र ने कहा कि ओडिशा के समग्र विकास के लिए उनके अथक प्रयास पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे. यह ओडिशा और राष्ट्र की सेवा में एक ऐतिहासिक यात्रा है. गहराई से प्रेरणादायक है. इसी तरह, बीजद के संगठन सचिव प्रणव प्रकाश दास ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि समाज के जमीनी स्तर पर लोगों की भलाई और विकास के लिए उनका समर्पण और दृढ़ संकल्प हमेशा सभी को प्रेरित करेगा.

Share this news

About desk

Check Also

दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं

2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *