भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की निरंतर यात्रा को आठ साल पूरे हुए हैं. गत 8 वर्षों में भारतीय राजनीति को सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी विकास कार्य हुआ है. इस दौरान गरीब, पिछले, दलित, जनजाकि महिला, युवा व समाज के प्रत्येक वर्ग को उत्थान के रास्ते पर लेने की यात्रा निरंतर जारी है. मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि गत 8 सालों के मोदी सरकार में भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है. आठ साल में आत्मनिर्भर भारत, संकल्प की सिद्धि तथा भारत को विश्वगुरु बनने की दिशा में यात्रा जारी है. उन्होंने कहा कि 2014 तक देश में 6.37 लाख प्राथमिक विद्यालय थे लेकिन इन 8 सालों में और 6.53 प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना की गई है. गत 8 सालों में 170 नये मेडिकल कालेज व 15 नये एम्स की स्थापना की गई है. इस अवधि में 8227 जनौषधि केन्द्र खुले हैं. राजमार्ग की बात किया जाए तो ओडिशा में ही इस अवधि में 5897 किमी नये राजमार्ग का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि गत 8 सालों में खादी वस्त्र का व्यवसाय 1.15 लाख करोड रुपये पहुंचा है. स्टार्ट अप व यूनिकर्न का हब भारत बन चुका है. 2013-14 में भारत की जीडीपी जहां 112.33 लाख करोड़ था, आज यह बढ़कर 232.14 लाख करोड़ हो गया है.
Home / Odisha / मोदी सरकार के 8 साल – भाजपा का सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की अनंत यात्रा – समीर मोहंती
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …