कटक. ओडिशा मो परिवार एवं बीजू युवा जनता दल द्वारा कटक के वार्ड नम्बर 18 में पीएम एकेडमी चौक के पास रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. इसमें एससीबी मेडिकल की डॉक्टर टीम ने आकर रक्त संग्रह किया. इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीजू जनता दल के कटक जिला अध्यक्ष एवं पूर्व बारबाटी एमएलए देवाशीष सामन्तराय ने किया. अन्य सम्मानित अतिथियों में ओडिशा मो परिवार के कटक ज़िला संयोजक रंजन बिस्वाल, बीजू महिला जनता दल की राज्य उपाध्यक्ष संपत्ति मोड़ा, बीजू युवा जनता दल के राज्य सचिव सौम्यदीप घोष, 18 नम्बर वार्ड के कॉरपोरेटर इफ़्तिकार आलम ने उपस्थित थे.. इन अतिथियों ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. युवा नेता फ़िरोज़ रहमान, बिनोद पंडा, रिजवाना यसमिन, ज़रीन मुस्ताक, सुभाष मिरधा, रुद्र मिरधा, मजीद खान, अब्दुल मलिक, सनवर खान ने उपास्थि रहकर पूरे कार्य में पूर्ण सहयोग किया. गर्मी के दिनो में ब्लड बैंक में भी रक्त की कमी हो जाती है. ऐसे समय में रक्तदान का शिविर का आयोजन करना बहुत ही नेक कार्य है. भीषण गर्मी के बावजूद यहां 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.
Check Also
मुख्यमंत्री ने राज्य सतर्कता विभाग में अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दी
भुवनेश्वर। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम के तहत ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण …