Sat. Apr 19th, 2025
  •  “गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती” पर प्रकाशित पुस्तक भेंट की

भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह ने कीट-कीस के संस्थापक व कंधमाल से लोकसभा सांसद अच्युत सामंत से मुलाकात की. उन्होंने सांसद सामंत को गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी भेंट की. इस अवसर पर ओएसपीबी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह कलसी भी उपस्थित थे. गौरतलब है कि हाल ही में गुरु तेग बहादुर जी 400वीं जयंती राष्ट्रीय स्तर पर मनाई गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. प्रोफेसर अच्युत सामंत ने आभार व्यक्त करते हुए गुरु तेग बहादुर जी को सिखधर्म के साथ उन्हें सर्वधर्म समन्वयक बताया. ‌

Share this news