भुवनेश्वर. ओडिशा में अगले तीन जून तक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के कई जिलों के लिए आंधी और बिजली गिरने की संभावनाओं को लेकर पीली चेतावनी जारी की. भुवनेश्वर में आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र ने बताया कि तीन जून तक राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. हालांकि, पीली चेतावनी अगले 48 घंटों के लिए वैध रहेगा. मानसून के आगे बढ़ने के लिए भी परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले 24 घंटे तक सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, कोरापुट, नवरंगपुर, रायगड़ा, कलाहांडी जिलों में एक या दो स्थानों पर आंधी व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके अलावा 31 मई की सुबह तक मालकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 31 मई से जून की सुबह आठ बजे मयूरभंज, केंदुझर, मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, कंधमाल, बालेश्वर जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …