-
संजय शर्मा सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए
कटक. उत्कल गौड़ ब्राह्मण सभा की एक साधारण सभा स्थानीय मारवाड़ी क्लब में संपन्न हुई. कोरोना महामारी की वजह से लगभग 2 वर्षों से सभा की बैठक नहीं हो पा रही थी. सभा की अध्यक्षता बजरंग लाल शर्मा एवं सभा का संचालन एडवोकेट शादीराम शर्मा ने किया. सभा में लगभग 40 सदस्य उपस्थित रहे. सभा का विषय आगामी 3 वर्ष के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव था एवं अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा करना था. पवन कुमार शर्मा द्वारा गणेश वंदना हुई एवं सभा का शुभारंभ हुआ. सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने- अपने विचार रखे. उत्कल गौड़ ब्राह्मण सभा कटक शहर की प्रांतीय स्तर की बहुत पुरानी संस्था है एवं इसके उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पवन कुमार शर्मा, चंडी चौबे, सुरेश शर्मा, कमल वशिष्ठ, रवि शंकर शर्मा, राम रतन शर्मा, किशोर आचार्य, रतन लाल शर्मा, संजय शर्मा, सुभाष चौबे, किशन शर्मा, सागरमल शर्मा, गोविंद पासोरिया, गोविंद शर्मा, सज्जन शर्मा आदि ने परिचर्चा में भाग लिया.
गौड़ ब्राह्मणों के जरूरतमंद परिवारों को सहायता करना, मेधावी बच्चों को पारितोषिक प्रदान करना एवं आर्थिक सहयोग भी देना आदि अनेक विषयों पर लंबी चर्चा हुई. सभा में लंबी चर्चा के बाद एडवोकेट शादीराम शर्मा ने संजय शर्मा का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया, जो कि सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. प्रकार संजय शर्मा सभा के आगामी 3 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुने गए. संजय शर्मा अन्य पदाधिकारियों के नाम की घोषणा अगली सभा में करेंगे. जरूरतमंद परिवारों को छोटे-मोटे घरेलू उद्योग लगाने के लिए संजय शर्मा ने सभा को दो लाख का अनुदान संस्था को देने की घोषणा की, जिसको सभी उपस्थित सदस्यों ने ताली बजाकर स्वागत किया. कुछ महीनों पहले गौड़ ब्राह्मण समाज के कुछ बंधुओं ने कटक गौड़ ब्राह्मण सभा के नाम से एक संस्था का गठन किया था उस संस्था को बंद करने का कई सदस्य ने सभा में प्रस्ताव रखा. चर्चा के पश्चात यह निर्णय हुआ कि किशन शर्मा, सुभाष चौबे, बलबीर शर्मा आदि जो उस संस्था के सक्रिय सदस्य हैं, विचार करके उस संस्था को बंद करें. उत्कल गौड़ ब्राह्मण सभा जो कि बहुपुरानी संस्था है, उसे आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे. इस पर चर्चा के के पश्चात सुभाष चौबे वह किशन शर्मा ने उस संस्था को बंद करने का आश्वासन दिया. अंत में युवा सदस्य गणेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
