-
चार सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा
भुवनेश्वर. सभी कयासों पर विराम लगाते हुए बीजू जनता दल (बीजद) ने राज्यसभा की चारों सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सुलता देव, मानस मंगराज, सस्मित पात्र व निरंजन बिशि राज्यसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार होंगे. राज्य के मुख्यमंत्री तथा बीजद के मुखिया नवीन पटनायक ने इन चारों नामों पर मुहर लगा दी है. बीजद के संगठन सचिव प्रणब प्रकाश दास ने एक पार्टी की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. पार्टी ने अपने प्रवक्ता तथा निवर्तमान राज्यसभा सांसद सस्मित पात्र को फिर से एक बार प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है. अभी हाल ही में उनका राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त हुआ था. इसी तरह पार्टी ने एक महिला प्रवक्ता सुलता देव को राज्यसभा का टिकट दिया है. वह विभिन्न टेलीविजन चैनलों में पार्टी का पक्ष नियमित रुप से रखती रही हैं. इसी तरह पार्टी की मीडिया प्रबंधन का जिम्मा संभालने वाले मानस मंगराज को भी पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दिया है. स्वयं पत्रकार रहे मानस मंगराज वर्तमान में पार्टी के मीडिया मामलों के प्रमुख के रुप में कार्य कर रहे हैं. इसी तरह पश्चिम ओडिशा के जनजातीय नेता निरंजन बिशि को भी पार्टी ने टिकट देने की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि इस बार ओडिशा में राज्यसभा की तीन सीटें खाली हुईं थीं. इसके साथ-साथ सुभाष सिंह के कटक के मेयर बनने के बाद उन्होंने राज्यसभा से त्यागपत्र दे दिया था. इस कारण रिक्त हुई सीट के लिए उपचुनाव होना है. विधानसभा में संख्या को देखते हुए बीजू जनता दल की चारों सीटों पर जीत निश्चित मानी जा रही है.