Home / Odisha / महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा एक जुलाई को

महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा एक जुलाई को

  • सुरक्षा को लेकर हुई तैयारी बैठक

भुवनेश्वर. पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा और उससे जुड़े अनुष्ठानों को लेकर ओडिशा पुलिस के डीजी सुनील कुमार बंसल ने आज कटक में राज्य पुलिस मुख्यालय में एक तैयारी बैठक की. रथयात्रा इस साल 1 जुलाई को पुरी में आयोजित किया जाएगा. श्री जगन्नाथ मंदिर की परंपरा के अनुसार अलग-अलग तिथियों पर अलग-अलग अनुष्ठान किए जाएंगे. 29.06.2022 को नवयौवन दर्शन, 01.07.2022 को श्री गुंडिचा यात्रा (रथयात्रा), 09.07.2022 को बाहुड़ा यात्रा, 10.07.2022 को सोना वेश और 12.07.2022 को नीलाद्री बिजे जैसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान होगा. इस दौरान देशभर में लाखों लोग पवित्र शहर में आते हैं. बैठक में डीजीपी ने अधिकारियों से पुरी में इस विश्व प्रसिद्ध इस महोत्सव के लिए सक्रिय और अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आह्वान किया. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. पुरी में आयोजित होने वाले आयोजनों के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे. अतिरिक्त सुरक्षा कवरेज प्रदान करने के लिए समय से पहले आरएएफ और सीआरपीएफ की आवश्यकता होगी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट कार्यों के लिए नियुक्त किया जाएगा. बम निरोधक दस्ते/एचएचएमडी, डीएमएफडी और मेटल डिटेक्टरों की मांग की जायेगी. काउंटर इंटेलिजेंस दस्ते और वीवीआईपी सुरक्षा की व्यवस्था होगी. विभिन्न चैनलों को आवंटित करते हुए संचार व्यवस्था और एक व्यापक योजना या व्यवस्था की तैयारी. क्रेन, वाहन व अन्य गैजेट्स का प्रावधान.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *