भुवनेश्वर. ओडिशा को भाषा के आधार पर अलग राज्य बनाने के लिए हुए आंदोलन में प्रमुख भूमिका का निर्वाह करने वाले पारला महाराज कृष्णचंद्र गजपति की पुण्यतिथि बुधवार को विधानसभा परिसर में मनायी गई. कल विधानसभा के उपसभापति रजनीकांत सिंह, राज्य के विज्ञान मंत्री अशोक पंडा, विधायक प्रफुल्ल सामल, अनंत नारायण जेना, विधानसभा के सचिव दाशरथी सतपथी व अन्य लोगों ने विधानसभा परिसर में स्थित उनकी प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने ओडिशा के गठन में पारला महाराज के योगदान को याद किया. वक्ताओं ने कहा कि ओडिशा के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर राज्य के शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि के विकास के लिए उन्होंने काफी कदम उठाया था. वह एक प्रजावत्सल राजा भी थे. इसके बाद उनके जीवनी पर आधारित संगीत का गायन किया गया.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …