भुवनेश्वर. एचएफएमडी टोमाटो फ्लू नहीं है. इसे लेकर किसी प्रकार की भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. राज्य के स्वास्थ्य निदेशक विजय महापात्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बीमारी को लेकर आईसीएमआर व एनसीडीसी की ओर से किसी प्रकार की गाईडलाइन जारी नहीं की गई है. इसलिए इसे लेकर आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों को सर्वेलैंस को तेज करने के लिए निर्देश दिया गया है. कुछ राज्यों में फ्लू रूप बदल कर आ रहा है. इसे लेकर हमे सतर्क रहने की आवश्यकता है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी सैंपल टेस्टिंग पर जोर दे रहा है. इसे लेकर विशेष टीका या दवा की आवश्यकता नहीं है. लक्षण के अनुसार दवाई प्रदान की जाएगी. उधर भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल के निदेशक डा लक्ष्मीधर साहू ने कहा कि 35 सैंपल में से 24 भुवनेश्वर के हैं. यह बीमारी एंट्रो वाइरस द्वारा हो रही है. इसका एक अलग सब टाइप भी है. एचएफएमडी सभी बच्चों को नहीं होता है. जो बच्चे कमजोर हैं, कुपोषण के शिकार हैं या फिर अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं, वे इसके शिकार होते हैं. मरीजों के संख्या अधिक होने पर विशेष वार्ड खोला जाएगा.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …