-
सुभाष सिंह के मेयर बनने के बाद से खाली है सीट
भुवनेश्वर. राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को विधिवत रुप से विज्ञप्ति जारी की गई है. कटक के मेयर बनने के बाद सुभाष सिंह ने राज्यसभा की सीट से त्यागपत्र दे दिया था, जिससे यह सीट रिक्त हुई थी. इससे दो दिन पूर्व राज्यसभा की अन्य तीन सीटों के लिए चुनाव हेतु विधिवत विज्ञप्ति जारी की गई थी. विज्ञप्ति के अनुसार, आगामी दो जून तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. 3 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 6 जून तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे. आवश्यक होने पर 13 जून को सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक चुनाव होगा. उसी दिन शाम को पांच बजे वोटों की गिनती होगी व चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे. 17 जून तक चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होगी.