-
खेतों में बहा कच्चा तेल, मरम्मत का काम तेज
पारादीप. यहां के आईओसीएल टाउनशिप के पास इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की पारादीप-हल्दिया क्रूड ऑयल पाइपलाइन फट गई. पाइपलाइन के फटने के बाद कच्चा तेल बाहर निकल गया और क्षेत्र के पास के खेतों में फैल गया. संभावित खतरे से बचने के लिए दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और लीकेज को बंद किया. आईओसीएल रिफाइनरी के तकनीशियनों ने रिसाव को बंद करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए अग्निशमन सेवा कर्मियों के साथ हाथ मिलाया है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए लीकेज साइट से सटी सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी.
पारादीप के आईओसीएल पाइपलाइन डिवीजन के सीजीएम आलोक साहू ने कहा कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि रिसाव का कारण क्या है. टीम काम पर लगी है. हम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पहले लीक हुए कच्चे तेल को सोख की व्यवस्था की जा रही है और बाद में रिसाव को सील कर दिया जायेगा. पानी में मिलाने के बाद से लीक हुए कच्चे तेल की मात्रा के बारे में अभी बता पाना मुश्किल है. हम जनता से सड़क के इस हिस्से में आवाजाही को प्रतिबंधित करने का अनुरोध कर रहे हैं, क्योंकि पेट्रोलियम वाष्प हवा में है.