भुवनेश्वर. हरा महानदी मिशन में 2020-21 वित्तीय वर्ष में 1050 हेक्टेयर जमीन में पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है. विधायक प्रशांत बेहरा द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में राज्य के जंगल व पर्यावरण मंत्री विक्रम केशरी आरुख ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महानदी को पूर्व की स्थिति में लाने के साथ-साथ महानदी के आस-पास के इलाकों में मिट्टी के संरक्षण व बाढ़ नियंत्रण भी इससे हो सकेगा. इस बार महानदी हरा मिशन में चार अन्य नदियों को भी शामिल किया गया है. इमें ब्राह्मणी, बैतरणी, ऋषिकुल्या व बंशधारा नदी शामिल है.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा पूरे राज्य में 19 हजार हेक्टेयर जमीन पर पौधारोपण किया जाएगा. शहरी इलाकों में पांच लाख पौधे वितरित किया जाएगा.
Home / Odisha / हरा महानदी मिशन में 2020-21 वित्तीय वर्ष में 1050 हेक्टेयर जमीन में पौधे लगाने का लक्ष्य
Check Also
याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …