भद्रक. जिले के सहड़ा पंचायत के अंतर्गत सामिया सहडा गांव में कल देर रात भीषण आग लगने से नौ घर जलकर खाक हो गये. आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. हादसे के पीछे शार्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी इसका पता नहीं चल पाया है.

328 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 133 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया 91 …