भद्रक. जिले के सहड़ा पंचायत के अंतर्गत सामिया सहडा गांव में कल देर रात भीषण आग लगने से नौ घर जलकर खाक हो गये. आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. हादसे के पीछे शार्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी इसका पता नहीं चल पाया है.
पिछले आम चुनाव में 75.49 प्रतिशत मतदाताओं ने किया था मताधिकार का प्रयोग …