भुवनेश्वर. महिला पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस कांस्टेबल रजनीकांत गमांग को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि गमांग करीब चार साल से नाबालिग लड़की का यौन शोषण कर रहा था. 13 साल की उम्र से नाबालिग लड़की को कथित तौर पर फंसाने वाले गमांग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके यौन शोषण के वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. आरोप है कि कांस्टेबल ने पीड़िता से उसके यौन शोषण के वीडियो को हटाने के लिए 50,000 रुपये की मांग की थी. उसने कथित तौर पर उसे उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए रखने के लिए मजबूर किया. प्रताड़ना की हदे पार करने के बाद पीड़िता ने आखिरकार चाइल्डलाइन को सूचित करने का साहस जुटाया. इसके बाद पीड़िता ने मंगलवार को चाइल्डलाइन की मदद से महिला थाने में गमांग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर महिला पुलिस ने गमांग को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय वह ड्यूटी पर था. पुलिस ने गमांग के आवास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया है. महिला पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 161 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज किया है. इसके अलावा पीड़िता ने सीआरपीसी की धारा 165 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान भी दर्ज कराया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
