-
कुल 50 बालिकाओं ने कक्षा में हिस्सा लिया
भुवनेश्वर. मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर शाखा द्वारा यूनिट-6 सरकारी स्कूल में बालिकाओं के लिए 15 दिन की आत्मा सुरक्षा क्लास आयोजित हुई. कक्षा में कुल 50 बच्चियों ने हिस्सा लिया. बच्चियों को बताया गया कि कभी भी कोई आपदा तथा विपदा आये तो वे कैसे आत्म सुरक्षा कर सकतीं हैं. कक्षा में यह भी बताया गया कि वे कैसे अपनी रक्षा सकती हैं और अपने आसपास वालों की रक्षा-सुरक्षा कर सकती हैं. भुवनेश्वर शाखा अध्यक्ष नीलम ने कहा कि आज के समय में बच्चियों को यह गुर सीखना बहुत आवश्यक है. इस कार्य में शाखा सचिव कृतिका मोदी भी उपस्थित थीं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
