भुवनेश्वर. राज्य सरकार द्वारा भुवनेश्वर में चलाये जा रही मो बस योजना को भुवनेश्वर के पास स्थित जयदेव इलाके में भी चलायी जाए. जयदेव से विधायक अरविंद ढाली ने शून्यकाल में विधानसभा में यह मांग की. उन्होंने कहा कि जयदेव इलाका भुवनेश्वर से ज्यादा दूर नहीं है. यदि मो बस योजना में बसें उनके विधानसभा क्षेत्र में जाएगी तो उनके इलाकों के लोगों को लाभ मिलेगा.
