भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ब्रजराजनगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राधाराणी पंडा के लिए प्रचार करेंगे. मंगलवार को पूरे दिन वह ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर चुनावी सभा व रोड शो में भाग लेंगे. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान नई दिल्ली से भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से रात को तपस्विनी एक्सप्रेस से संबलपुर के लिए रवाना होंगे. तड़के संबलपुर पहुंचने के बाद सुबह वह ब्रजराजनगर के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे.
वह लखनपुर पंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों मं जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह बेलपहाड़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह ब्रजराजनगर में एक रोड शो में भाग लेंगे.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …