-
सोनिया गांधी ने निरंजन पटनायक का इस्तीफा स्वीकारा

भुवनेश्वर. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शरत पटनायक ओडिशा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. लंबे समय से चली आ रहीं सभी अटकलों को खत्म करते हुए कांग्रेस आलाकमान ने वरिष्ठ नेता शरत पटनायक को ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीसीसी अध्यक्ष पद से निरंजन पटनायक का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. एआईसीसी महासचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने शरत पटनायक को तत्काल प्रभाव से ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष निरंजन पटनायक के योगदान की सराहना करती है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
