मालकानगिरि. मालकानगिरि-जयपुर मार्ग पर आज सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर पथावरोध कर दिया. इससे मार्ग पर वाहनों का जाम लग गया. मृतक की पहचान गुरु हंतला के रूप में बतायी गयी है. उसकी मौत के बाद गोटीजोड़ी गांव के पास तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. सूत्रों ने बताया कि गुरु आज मालकानगिरि से अपने गांव भालुगुड़ा के लिए निकल रहा था. इसी दौरान एक कार ने उनकी बाइक को आगे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गये. गुरु गंभीर रूप से घायल एनएच-326 पर पड़ा रहा और सिर में गंभीर चोटें आईं. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. उसकी मौत की सूचना पर स्थानीय लोगों ने एनएच पर जाम लगा दिया और प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ द्वारा तत्काल अनुग्रह राशि के लिए जोर देने पर यह विफल रहा. खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …