-
परिवार के प्रति एकजुटता दिखाते हुए मौत पर शोक जताया
भुवनेश्वर. कलाहांडी जिले में आईआईडी विस्फोट में एक पत्रकार की मौत को लेकर नक्सलियों सार्वजनिक रूप में माफी मांगी है. नक्सलियों ने पत्रकार रोहित बिस्वाल की मौत पर मृतक के परिवार के प्रति सहानभुति दिखाते हुए भाकपा संभाग के नक्सलियों ने मासूम पत्रकार की मृत्यु पर शोक जताया है. इसे लेकर कंधमाल के लांडागांव क्षेत्र में एक पोस्टर लगाया है और गांव खैइमुंडा के युवा पत्रकार रोहित और एक स्थानीय महिला की की आकस्मिक मौत पर खेद जताया है. हालांकि पोस्टर के जरिए माओवादियों ने दावा किया है कि मासूम रोहित और महिला की मौत के लिए पुलिस और सरकार जिम्मेदार है. गौरतलब है कि ओड़िया डेली से जुड़े रोहित की पांच फरवरी को कलाहांडी जंगल में माओवादियों द्वारा लगाये गये एक आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद जलने से मौत हो गई थी.