पुरी. पुरी में आज तड़के हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब सातपड़ा की ओर से आ रहा एक ट्रक हल्दिया चौक के पास एक पेड़ से जा टकराया. इस हादसे में चालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया. हादसा इतना भीषण था कि दमकल कर्मियों को गंभीर रूप से घायल दोनों को बचाने के लिए कटर का इस्तेमाल करना पड़ा, लेकिन वे टक्कर से नहीं बच सके. ब्रम्हागिरि पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने कहा कि कम दृश्यता या चालक के सो जाने से दुर्घटना हो सकती थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
