भुवनेश्वर. भुवनेश्वर लोकसभा की सांसद तथा भाजपा की वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी का फेसबुक अकाउंट शनिवार को कथित तौर पर हैक कर लिया गया था. बताया जाता है कि उनके इस अकाउंट पर एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. आईएएस अधिकारी से नेता और सांसद बनी षाड़ंगी ने इसे लेकर कटक के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. खबर है कि उनका अकाउंट हैक फ्री हो गया है. इससे पहले षाड़ंगी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ था.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …