कटक. वासुदेव कॉम्प्लेक्स चौधरी बाज़ार में नौकरी पे कार्यालय का उद्घाटन आज किया गया. मुख्य अतिथि विशिष्ट समाज सेविका संपत्ति मोड़ा, सम्मानित अतिथि भुवनेश्वर से लक्ष्मी नारायण अग्रवाल (हेमराज), समाज सेवी नफिशा अख्तर ने उपस्थित रहकर कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए नौकरी पे कटक की प्रमुख कीर्ति जैन ने सभी अतिथियों को उत्तरी एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
झारखंड ब्रांच नौकरी पे के मुख्य शुभम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हम जिनको भी कार्य पर रखते हैं, सभी तरह से जांच परख के बाद ही उन्हें काम दिया जाता है. साथ ही साथ शारारिक रूप से विकलांग लोगों को भी हम नौकरी मुहैया करवाते हैं. मुख्य अतिथि विशिष्ट समाज सेविका सम्पत्ति मोड़ा ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले नौकरी पे के मुख्य कीर्ति जैन एवं उनके परिवार जनों को बधाई देते हुए कहा कि ये बहुत ही अच्छा कार्य है, जिनको नौकरी करनी है एवं जिन्हें रखना है, दोनों के लिए ही सुनहरा मौक़ा है. दिव्यांगों के लिए अवसर सृजित करने को लेकर उन्होंने सराहना की. बतौर सम्मानित अतिथि हेमराज ने आयोजकों को बधाई दी और कहा कि मेरे पास नौकरी के लिए सैंकड़ों आवेदन पत्र हुए हैं. उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. इस मौके पर सम्मानित अतिथि नफीशा अख्तर ने सभी को बधाई दी. उद्घाटन समारोह का समन्वय रोहन अग्रवाल ने किया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …