-
बलांगीर आरटीओ कार्यालय के पास सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर
भुवनेश्वर. बलांगीर के आरटीओ कार्यालय के निकट आज हुई दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं. मृतक व्यक्ति का नाम श्रीकांत बाग है. बताया गया है कि एक बैल को बचाने के दौरान यह दुर्घटना घटी. एक ट्रक, 407, इनोवा व दो बाइक के बीच टक्कर हुई. इस हादसे में चित्तरंजन मोहंती व साधु कुमार नायक नामक दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. उन्हें भीमभोई मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है.